नैनीताल : हिंदू जागरण मंच ने सत्यापन अभियान चलाने का आदेश जारी करने पर सीएम धामी का किया आभार व्यक्त, अन्य मांगों को लेकर भेजा ज्ञापन

Spread the love

नैनीताल । राज्य में बहारी व्यक्तियों के सत्यापन करवाने के आदेश का धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए हिन्दू जागरण मंच ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि पुलिस द्वारा अवैध रूप से रह रहे लोगों का बड़े स्तर पर सत्यापन करने के लिये मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त है। वही ईद के बाद आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने की मांग की है।

वही ज्ञापन में कहा कि पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर चलाये गए सत्यापन अभियान से अवैध रुप से रह रहे लोगों में भय है और कई लोग वापस भी चले गए । किन्तु इस सत्यापन अभियान में स्थानीय लोगों को बेवजह परेशान करने की शिकायतें भी मिली हैं । जिससे सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान को लेकर भ्रम फैल रहा है । इसलिये स्थानीय लोगों को परेशान न करने का अनुरोध किया गया है।
वही उन्होंने ज्ञापन में ईद के बाद उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने की भी मांग मुख्यमंत्री से की है। हिन्दू जागरण मंच ने कहा कि ईद के बाद आने वाली भीड़ के पिछले वर्षों के कटु अनुभवों को देखते हुए इस पर नियंत्रण किया जाए और बाइक सवारों को बिलकुल भी पर्वतीय क्षेत्रों में प्रवेश न देने की मांग की है।

हिंदू जागरण मंच के हरीश राणा,राकेश नेगी,बीएस मेहरा,पान सिंह बिष्ट,नवीन तिवारी,पूरन चंद,बी एस कठायत,दिग्विजय बिष्ट समेत अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है।

error: Content is protected !!