नैनीताल : उपलब्धि ! योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर ऑल सेंट्स कॉलेज की दो छात्राओं ने विद्यालय व शहर का नाम किया रोशन

Spread the love

नैनीताल। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय ऑल सेंट्स कॉलेज की कक्षा 3 की छात्रा यशिका नंदा और कक्षा 8 की छात्रा सुहार्दिका नंदा ने प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने विद्यालय व शहर का नाम रोशन किया।
यशिका और सुहार्दिका ने हाल ही मे यूनीवर्सल स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वाधान मे आयोजित योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप, मे शानदार प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 26 और 27 जून को ग़ाज़ियाबाद मे स्थित सीके रेड्डी हॉल मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे इन दोनों छात्राओं ने ‘डुओ’ श्रेणी में देश भर की 17 राज्य और मलेशिया देश की कुल 37 ‘डुओ’ टीमों के बीच अपने जौहर का परिचय देकर परचम लहराया व रजत पदक अपने नाम किया।
इस प्रतियोगिता में भारत के साथ साथ मलेशिया, थाईलैंड, इंग्लैंड आदि देशों की कुल 56 टीमों ने प्रतिभाग किया था।
वहीं कक्षा 3 की एक और छात्रा, सारा कृष्नानी को रुद्रपुर मे 17 जुलाई को यूनिवर्सल कांसेप्ट ऑफ मेंटल एरिथमेटिक् सिस्टम संस्था द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता में 93% अक्यूरेसी के साथ प्रश्न हल करने के लिये पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय की छात्राओं की इस उपलब्धि पर ऑल सेंट्स कॉलेज नैनीताल की प्रधानाचार्या किरन जरमाया ने हर्ष ज़ाहिर किया और सभी को आशीर्वाद देते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की।

error: Content is protected !!