नैनीताल। नगर पालिका परिषद नैनीताल की सभासद गजाला कमाल व भाजपा नेता राहुल भाटिया ने कमिश्नर दीपक रावत को दीनदयाल पार्क में दिव्यांग बच्चों के खेलने के लिए पार्क बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराया कि नैनीताल में दिव्यांग बच्चों के लिए खेलने के लिए कोई पार्क नहीं है और शहर में कई विकलांग बच्चे है। कहा कि सड़क किनारे दीनदयाल पार्क है जिसको विकलांग बच्चों के लिए सौंदर्यीकरण कर बनाया जा सकता है। और खेलने के लिए कई उपकरण झूले लगाए जा सकते है। साथ ही सभासद गजाला कमाल ने आयुक्त दीपक रावत के समक्ष दूसरी मांग रखते हुए कहा कि शहर के अधिकांश परिवारों की महिलाएं व बेटियां नौकरी करती हैं लेकिन रविवार को उन्हें नियमित रुप से पानी की उपलब्धता नहीं हो पाती है । सभासद ने कहा कि रविवार को सुबह 8 बजे से लेकर शाम को 3 बजे तक उन्हें पानी की आपूर्ति की जाए जिससे वह रविवार की छुट्टी का पूरा उपयोग कर सके। उन्होंने जल संस्थान को निर्देशित करने की मांग की है।
सुनील बोरा
संपादक