नैनीताल : आशा फाउंडेशन ने छात्राओं को महावारी स्वच्छता के प्रति किया जागरूक, रियूजेबल पैड का किए वितरण

Spread the love

नैनीताल। अटल आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आशा फाउंडेशन की ओर से छात्राओं को माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें रियूजेबल पैड भी बांटे गए। कार्यक्रम में नैनीताल बैंक की ओर से विशेष सहयोग दिया गया।

इस मौके पर आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने कहा कि सैनेटरी पैड्स से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है। इन्हें खुले में फेंकने से भी कई तरह के संक्रमण फैलते हैं। उन्होंने कहा कि री यूजेबल पैड इको फ्रेंडली होते हैं और इन्हें प्रयोग करना भी सरल है। कार्यक्रम के दौरान नैनीताल बैंक के सीईओ व एमडी निखिल मोहन, सीओओ अरुण अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट रमन गुप्ता, संजय गुप्ता, राजेंद्र, सोनल मौजूद रहे।
प्रधानाचार्य सावित्री दुग्ताल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान निश्चल शर्मा, संभव शर्मा मुन्नी तिवारी डॉ गीतिका गंगोला, अजय आदि का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!