नैनीताल : बीते वर्ष आई आपदा से क्षतिग्रस्त पाइंस पुल अब तक नही हुआ दुरुस्त , लोग परेशान

Spread the love

नैनीताल। बीते वर्ष अक्टूबर में आई आपदा के चलते नैनीताल स्थित पाइंस घाट का पुल मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त होने से अब अर्थी ले जाने वालों को अपनी जान पर खेलकर खाई को पार करना पड़ रहा है । अब ये मार्ग उनके लिए खुद ही स्वर्ग का मार्ग जैसा बन गया है । जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि नैनीताल में भवाली रोड स्थित पाइंस बने हिंदुओं के शमशान घाट में पुल से लगी दीवार बीती 18 और 19 अक्टूबर की बरसात में भूस्खलन की भेंट चढ़ गई थी । इसके बाद से ही वहां एक पतली पगडंडी के रास्ते, घाट में उतरने का रास्ता रह गया है। लगभग छह माह गुजरने के बाद भी मार्ग को दुरुस्त नहीं किया जा सका । बताया जा रहा है कि कई बार टूटे संकरे रास्ते से अर्थी को ले जाते समय लोग गिरते गिरते भी बचे है। पुल के समीप सड़क के गिरने के बाद नाला पार कर घाट तक पहुंचना मुश्किल हो गया है ।

नैनीताल के पाइंस स्थित शमशान घाट तक मोटर मार्ग बनाने की लंबे समय से मांग चली आ रही है । घाट पहुंचने के लिए अनगिनत सीढ़ियों को पार करके जाने में आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए वो मोटर मार्ग बनाने की मांग कर रहे हैं। घने जंगल के बीच होने के कारण पैदल मार्ग में जंगली जानवरों का भी खतरा होता है ।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा के अनुसार मार्ग को आपदा प्रबंधन के माध्यम से ठीक करने के लिए जिलाधिकारी की तरफ से बजट मुहैय्या कराया गया है । जल्द ही इस टूटे मार्ग को दुरुस्त कर दिया जाएगा ।

error: Content is protected !!