नैनीताल: स्कूली छात्राओं को गम्भीर बीमारियों के प्रति किया जागरूक

Spread the love

नैनीताल। नगर के जिला अस्पताल बीडी पांडे में बुधवार को गम्भीर बीमारियों से सम्बंधित जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसके तहत जीजीआईसी इंटर कॉलेज की छात्राओं को स्तन कैंसर, कोरोना संक्रमण व एड्स जैसी गम्भीर बीमारियों के बारे में जागरूक किया। और कोई भी गम्भीर बीमारियों के लिए चिकित्सकों से परामर्श लेने की सलाह दी।

अस्पताल की पीएमएस डॉक्टर केएस धामी ने छात्राओं को स्तन कैंसर और 18 वर्ष पूरे होने पर किशोरियों के शरीर में होने वाले परिवर्तनों के बारे में जागरूक किया। वहीं उन्होंने कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूक किया। कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सदैव मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करें। साथ ही बार-बार आपने हाथों को धोते रहने के लिए कहा। वहीं एड्स जैसी गम्भीर बीमारी के बारे में भी जागरूक किया।

इस दौरान अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एमएस दुग्ताल, प्रियांशु श्रीवास्तव, डॉ अनिरुद्ध गंगोला, बृजेश, जीजीआईसी की अध्यापिका गीता बनोला, ऋतु, हिमांशी, स्नेहा, कंचन, हेमा, प्रियंका आदि छात्राएं मौजूद रही।

error: Content is protected !!