नैनीताल- सेंट्रल हिमालयन एनवायरनमेंट एसोसिएशन (चिया) व सोसाइटी फॉर माउंटेन डेवलपमेंट एंड कंजर्वेशन (एसएमडीसी) नैनीताल के तत्वाधान में बुधवार को चिया कार्यालय में वाटर इश्यूज एंड चैलेंजेस इन द हिमालया शीर्षक पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसएमडीसी की सचिव डॉ. श्रुति साह द्वारा किया गया। प्रो. ललित तिवारी ने मुख्य अतिथि पदमश्री प्रो.शेखर पाठक को पुष्प गुच्छ भेंट किया।
इस दौरान प्रो. शेखर पाठक ने हिमालय और नदी तंत्र के संबंध तथा उनके सामाजिक व प्राकृतिक प्रभाव के विषय के साथ ही वर्तमान में हो रहे परियावरणी बदलावों तथा उनके प्रभाव के संबंध में अवगत कराया।
इस दौरान डॉ.भावना, डॉ.रुचिरा बिष्ट, धीरज जोशी, विनीता, डॉ. नंदन मेहरा, डॉ. ज्योत्सना , इंदर, मो.आरिफ व कुन्दन बिष्ट मौजूद रहें।
सुनील बोरा
संपादक