नैनीताल: बुधवार की बारिश और आंधी तूफान से हल्द्वानी में लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा. वहीं ऋषिकेश में भी यातायात बाधित हो गया. पेड़ की चपेट में आने से बिजली के तार टूट गए और विद्युत सप्लाई भी बंद हो गई.
हल्द्वानी में भी आंधी तूफान आया. यहां आरटीओ रोड पर भारी-भरकम पेड़ सड़क पर जा गिरा. पेड़ की चपेट में एक स्कूटी आ गई. बताया जा रहा है कि खड़ी स्कूटर पर पेड़ गिरा है. बीच सड़क पर पेड़ गिरने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन के कर्मियों ने पेड़ को काटकर सड़क को सुचारू किया. पेड़ गिरने से कालाढूंगी आरटीओ रोड कुछ देर के लिए बाधित भी हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कूटी सवार जैसे ही अपनी स्कूटी को खड़ी कर एक दुकान में पहुंचा, तभी अचानक भारी भरकम यूकेलिप्टस का पेड़ स्कूटी पर जा गिरा. गनीमत रही कि स्कूटी सवार समय रहते स्कूटी से उतर गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
बुधवार को बारिश ने भी ढाया था कहर: बुधवार को उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में खूब बारिश हुई थी. मसूरी में तो कैंपटी रोड मलबे से पट गई थी. हाल ये था कि रोड दिख ही नहीं रही थी. कैंपटी रोड का वीडियो देखकर लोग हैरान थे. चारधाम यात्रा भी बारिश और बर्फबारी के कारण प्रभावित हो रही है. खासकर केदारानाथ यात्रा में इस साल बर्फबारी कई बार रोड़ा अटका चुकी है. हालात ये हैं कि 3 जून तक केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन बंद हैं.