नैनीताल : 24 अप्रैल से शुरू हुई गोलज्यू सन्देश यात्रा कुमाऊं व गढ़वाल के सभी जिलों से होते हुए पहुँची नैनीताल , जानिए इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य

Spread the love

नैनीताल। अपनी धरोहर संस्था द्वारा आयोजित गोलज्यू संदेश यात्रा कुमाऊं व गढ़वाल के सभी जिलों से होते हुए लगभग 2200 किमी की यात्रा तय कर गुरूवार को नैनीताल पहुंची जहां यात्रा के नैनीताल पहुंचने पर राज्य अतिथि सभागार में नगरवासियों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
बता दें की अपनी धरोहर संस्था द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति को बचाने के साथ ही पहाड़ों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा, बेहतर शिक्षा व पर्यावरण संरक्षण को लेकर बीती 24 अप्रैल को मुनस्यारी के बोना गांव के धरती धार से गोलज्यु संदेश यात्रा का शुभारंभ किया गया था। यह यात्रा कुमाऊं व गढ़वाल के सभी जिलों से होते हुए लगभग दो हजार किमी लंबी यात्रा कर नैनीताल पहुँची। जहां से गोल्ज्यू यात्रा भवाली घोड़ाखाल के लिए प्रस्थान हुई जहां यात्रा का समापन किया जायेगा।
अपनी धरोहर संस्था के अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया ने कहा कि उनकी संस्था का उद्देश्य उत्तराखंड की संस्कृति को बचाने के साथ ही पहाड़ों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा,पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा और पहाड़ों में रोजगार को बढ़ावा देना हैं। ताकि पलायन पर अंकुश लग सके। जिसके लिए अपनी धरोहर संस्था द्वारा गोलज्यू संदेश यात्रा आरंभ की गई हैं। जो उत्तराखंड के सभी जिलों में जाएगी। इसके साथ ही सभी स्थानों पर गोलज्यू पंचायत का आयोजन कर क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी एकत्र कर उन समस्याओं के निस्तारण का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार तक ले जाएगी ताकि क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान किया जा सके।

error: Content is protected !!