नैनीताल : दुकानों के शटरो में भी अब झलक रही कुमाँऊनी संस्कृति , देखिए चित्र

Spread the love

नैनीताल। सरोवर नगरी को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के प्रयासों से कुमाऊनी शैली में सजाया जा रहा है। वही नगर के मल्लीताल स्थित खड़ी बाज़ार में एकरूपता लाने के लिए दुकानों के साइनबोर्डो को एक नया रंगरूप दिया जा रहा है। वही बता दें कि बाज़ार में तेज़ी से बिजली,पानी और टेलीफोन की लाइन को भूमिगत किया गया है। बाज़ार की सिढिंयो में पत्थर बिछाए जा रहें है। साथ ही प्रत्येक दुकान के आगे पहाड़ी पत्थरों से निर्मित पिलर दुकानों की शोभा बड़ा रहे हैं तो वही बाज़ार के बीचोंबीच स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। साथ ही दुकानों के शटरो को कुमाऊँनी चित्रों से संवारा गया है। जिसमें कुमाऊँ की परंपरा झलक रही है । नैनीताल आने वाले पर्यटक पहाड़ी संस्कृति से रबरू हो और कुमाऊँ की संस्कृति को एक पहचान मिले इसके लिए नगर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।

error: Content is protected !!