नैनीताल : पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने पर्यटन सीजन के मद्देनजर नाव संचालकों से बैठक कर दिए यह निर्देश

Spread the love

नैनीताल। नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने गुरुवार को नाव मालिक एवं संचालकों के साथ पर्यटन सीजन के मद्देनजर बैठक ली। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर निर्देशित करते हुए नाव स्वामी और चालकों को कहा की नौकाओं का संचालन क्रमवार किया जाए, पर्यटकों द्वारा बिना लाइफ जैकेट के नौकायन न कराया जाए, नौका संचालकों द्वारा मदिरापान कर नौकायन ना किया जाए, बरसात एवं खराब मौसम में नौकायन प्रतिबंधित किया जाए,पर्यटकों के लिए झील का आधा एवं पूरा चक्कर हेतु टिकट की दरें निर्धारित की जाएं, किसी भी नौका संचालक द्वारा पर्यटकों के साथ अभद्रता न की जाए। इस दौरान पालिकाध्यक्ष नेगी ने कहा की टिकट काउंटर के समीप सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी काउंटर पर बैठे संचालक की होगी, और इस दौरान कोई भी अनियमितताएं पाई गई या नियमों का पालन नहीं किया गया तो लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

इस मौके पर शिवराज सिंह नेगी ( प्रभारी कार्यालय अधीक्षक), एवं नव मालिक एवं संचालक समिति के अध्यक्ष सचिव राम सिंह, नैनसिंह, विक्रम सिंह, पूरन सिंह, पुरन बोरा, भीम सिंह, कुंदन रौतेला, सहित अन्य नाव स्वामी और चालक मौजूद थे।

error: Content is protected !!