नैनीताल : राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर डीएसबी परिसर विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन

Spread the love

नैनीताल। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल तथा राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई, डीएसबी परिसर नैनीताल द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 2022 के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया गया। इस अवसर पर भाषण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का संचालन डॉ.विजय कुमार समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा किया गया, उन्होंने इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों की शहादत को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने स्वयं सेवियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए राज्य की कृषि ,आर्थिकी, प्राकृतिक सौंदर्यता, प्राकृतिक संसाधन, मानव संसाधन,राजनैतिक परिवेश, भौगोलिक तथा प्रशासनिक संरचना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में स्वयं सेवियों ने पर्यटन ,पलायन इत्यादि विषयों पर भाषण दिए। इस अवसर पर डॉ.दीपक कुमार, प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, डी एस बी परिसर नैनीताल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, उत्तराखंड के विभिन्न पहुलाओं पर चर्चा की उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के विकास की अपार संभावनाएं है ,हम सब को इसके विकास के लिए प्रयास करते रहने चाहिए। वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर नैनीताल में आयोजित इस कार्यक्रम के बाद राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला क्षय रोग निवारण केंद्र, हल्द्वानी के सहयोग से एचआईवी एड्स से बचाव एवम जागरूकत के लिए एचआईवी/ एड्स, क्षय रोग तथा स्वैच्छिक रक्तदान इत्यादि विषय पर एक जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे , एनएसएस सहित एनसीसी तथा नेवल के कैडेट्स ने प्रतिभाग किया इनमे से चयनित दो विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाना है। इस कार्यक्रम में प्रो. एचसीएस बिष्ट, डॉ.विजय कुमार, डॉ.दीपक कुमार सहित एनएसएस तथा एनसीसी कैडेट्स सम्मिलित रहें।

error: Content is protected !!