नैनीताल : एक्शन मोड में कुमाँऊ कमिश्नर दीपक रावत ! निरीक्षण के दौरान शहर में जगह जगह व्याप्त गंदगी को लेकर ईओ वर्मा को लगाई फटकार, दिए यह सख्त निर्देश

Spread the love

नैनीताल। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने विभागीय अधिकारियों के साथ शहर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शहर में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते को हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को 48 घंटे में अव्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए।
सोमवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने विभागीय अधिकारियों के साथ तल्लीताल लेकब्रिक चुंगी से लेकर मॉल रोड होते हुए मल्लीताल पंत पार्क व सूखाताल स्थित घोड़ा स्टैंड का औचक निरीक्षण किया।


इस दौरान कमिश्नर रावत ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा को मॉल रोड में अवैध रूप से पड़ी निर्माण सामग्री, सड़क किनारे पड़े कूड़े के ढेर, सड़क में अवैध ढंग से हुए अतिक्रमण को अगले 48 घंटे में हटाने के निर्देश दिए हैं। वहीं मॉल रोड में बिना लाइसेंस के साइकिल का संचालन करने पर साइकिल संचालकों की साइकिल जब्त करने के निर्देश दिए, जिसपर पालिका ने मॉल रोड में अवैध रूप से साइकिल का संचालन करने पर दर्जनों साईकिल जब्त की। वहीं इस दौरान कमिश्नर दीपक रावत ने पालिका को अवैध रूप से सड़क किनारे पड़े सामान को जब्त कर नीलामी करने के निर्देश भी दिए। साथ ही पंत पार्क में खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थों को लेकर भी नाराजगी जाहिर करते हुए खुले में खाद्य सामग्री न बेचने की सख़्त हिदायत दी। वहीं पंत पार्क में 121 से ज्यादा फड़ लगाने पर ईओ वर्मा को अवैध फड़ो के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। साथ ही सूखाताल स्थित घोड़ा स्टैंड के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर दीपक रावत ने वन विभाग की जमीन में अवैध रूप से रह रहें घोड़ा संचालकों को तत्काल हटाने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए। वहीं डीडीए को सूखाताल में अवैध रूप से बने एक होटल को सील करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट, आरटीओ व ईओ को स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


मॉल रोड स्थित शौचालय में रखी हुई खाद्य समग्री पर जताई नाराजगी – औचक निरीक्षण के दौरान कमिश्नर दीपक रावत को मॉल रोड पर स्थित एक सार्वजनिक शौचालय में बेचने के लिए रखे गए भुट्टे मिले जिसपर लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने पर कमिश्नर रावत ने नाराजगी जाहिर करते हुए शौचालय संचालक को जमकर फटकार लगाई, साथ ही ईओ वर्मा को शौचालय संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


मॉल रोड व पंत पार्क में फैली गंदगी को लेकर कमिश्नर ने ईओ वर्मा को लगाई जमकर फटकार – औचक निरीक्षण के दौरान कमिश्नर दीपक रावत ने मॉल रोड व मल्लीताल पंत पार्क पर जगह जगह फैली गंदगी को लेकर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा को जमकर फटकार लगाते हुए शहर की साफ सफाई को चाक चौबंद रखने के सख्त निर्देश दिए।

error: Content is protected !!