नैनीताल- डीएसबी परिसर के केपी छात्रावास का 47 वां स्थापना दिवस सोमवार को हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएसबी परिसर के डीएसब्ल्यू प्रो.डीएस बिष्ट व विशिष्ट अतिथि प्रो. नीता बोरा शर्मा रहें। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद छात्राओं ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। स्थापना दिवस के अवसर पर गायन, नृत्य व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
स्थापना दिवस पर छात्राओं द्वारा क्लासिकल व कुमाऊनी नृत्य प्रस्तुत किए गए। जिसमें कुमाऊनी नृत्य में प्रथम स्थान पर दीपांजलि ग्रोवर, द्वितीय स्थान पर हर्षिता उप्रेती, तृतीय स्थान दिव्या असनोरा रही। वहीं गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूजा कांडपाल, द्वितीय स्थान पर कोमल, तृतीय स्थान पर शालिनी रही। साथ ही निबंध में प्रथम स्थान दीपिका, द्वितीय स्थान पर कोमल, तृतीय स्थान पर हर्षिता रही।
कार्यक्रम में केनफील्ड हॉस्टल से सीपी यशदेव चौहान, अनमोल वशिष्ठ वार्डन प्रो. हिमांशु लोहानी, मैट्रैन रेणुका खोलिया, पंकज भट्ट, डॉली मेहरा, आयुषी रॉय, तनीषा आदि छात्राएं मौजूद रही।