नैनीताल। देश के विभाजन के दौरान लोगों के संघर्ष और बलिदान को याद करने के लिए भाजपा नगर मंडल द्वारा चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
मल्लीताल रिक्शा स्टैंड पर लगाई गई प्रदर्शनी का शनिवार को विधायक सरिता आर्य ने उद्घाटन किया।
इस चित्र प्रदर्शनी में विभाजन के दौर के समाचार पत्रों की कटिंग, कार्टून और चार्टों के माध्यम से विभाजन के दर्द को प्रदर्शित किया गया हैं।
बता दें की देश के विभाजन के कारण अपनी जान गंवाने वाले और अपनी जड़ों से विस्थापित होने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2021 में हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मनाने की घोषणा की थी।
इस दौरान विधायक सरिता आर्य ने कहा की सन् 1947 में हुए देश के बंटवारे के दर्द को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और कई को अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन सभी लोगों के संघर्ष और बलिदान को याद करने के लिए ही ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाया जाता हैं।
इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, दया किशन पोखरिया, सभासद कैलाश रौतेला, भगवत रावत, आशु उपाध्याय, मोहित रौतेला, विकास जोशी, अरविन्द पडियार, विष्वकेतु वैद्य, अरुण कुमार, उमेश भट्ट, नवीन जोशी कन्नू ,सलमान जाफरी व रोहित भाटिया मौजूद रहें।