नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में शराब के नशे में धुत्त अधेड़ अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जा गिरा। जिसकी सूचना के राहगीरो द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिसकर्मी व एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुँच गए, और अधेड़ को नाले से बाहर निकाल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार नगर के समीपवर्ती क्षेत्र मंगोली निवासी राजू पंत दोपहर के समय मल्लीताल अंडा मार्केट क्षेत्र में घूम रहा था कि तभी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब तीस फीट गहरे नाले में जा गिरा और गम्भीर रूप से चोटिल हो गया। नाले से चिल्लाने की आवाज सुन राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन नाला अत्यधिक गहरा होने के चलते एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ टीम व पुलिसकर्मियों ने रेस्क्यू कर बमुश्किल अधेड़ को नाले से बाहर निकाला।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि अधेड़ को नाले से निकाल बीडी पांडे अस्पताल के लिए ले जाया गया और डॉक्टरों द्वारा अधेड़ को प्राथमिक उपचार देकर भर्ती कर दिया गया है।