मानवता की मिसाल ! लावारिस मरीजों के उपचार के बाद अब अंतिम संस्कार को आगे आए समाज सेवी हेमन्त गौनियां

Spread the love

हल्द्वानी के समाजसेवी हेमन्त गौनियां द्वारा बीती 31 मार्च को सुशीला तिवारी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करवाए गए लावारिस मरीज कैलाश जोशी का बीमारी से जूझते हुए आज रविवार को अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया।
जिसके बाद समाजसेवी हेमन्त गौनियां ने परिवार के सदस्य की तरह आगे आकर लावारिस मरीज कैलाश के अन्तिम संस्कार करने का फ़ैसला लिया हैं।
दरअसल 31 मार्च को राहगीर मनोज शाह द्वारा समाजसेवी हेमंत गोनिया को कैलाश की जानकारी दी है थी जिसके बाद हेमंत गोनिया मदद को पहुंचे और 108 से उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज सुशीला तिवारी अस्पताल लाए और उनकी निशुल्क हंड्रेड परसेंट चैरिटी करवाई गई थी। जहां उनका संपूर्ण इलाज निशुल्क किया जा रहा था। वहीं अस्पताल प्रशासन ने हेमंत गोनिया के हस्ताक्षर लावारिस मरीज के परिजन के रूप में कराए थे। जिसपर मरीज ने बताया था की उसका परिवार और मकान पूर्व में आपदा में बह गया था। जिसके बाद अब वह लावारिस है कोई नहीं है। वह 20 साल पूर्व बागेश्वर से हल्द्वानी आया था और यही काम करने लगा था।
हेमंत गौनियाँ ने बताया की जब कैलाश को लावरिस हालत में अस्पताल लाया गया था तब उसकी हालत बेहद गंभीर थी उसके पेट पर पानी भर गया था। जिसका प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज सुशीला तिवारी अरुण जोशी द्वारा उसका निशुल्क इलाज कराया जा रहा था, लेकिन बावजूद इसके भी किशोर की हालत में कोई सुधार नहीं आया और आज सुबह उसका निधन हो गया।
बताया की कैलाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुशीला तिवारी पर रखा गया है, जहां उसका पीएम होने के बाद पुलिस और उनके द्वारा अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने लोगो से कैलाश के अन्तिम संस्कार में सहयोग करने के लिए इस नंबर पर संपर्क करने की अपील की हैं, 9897213226।

error: Content is protected !!