नैनीताल। न्यूज़ उत्तराखंड की वरिष्ठ पत्रकार व एनयूजेआई के जिला उपाध्यक्ष कंचन वर्मा के भाई 45 वर्षीय नीरज वर्मा का सोमवार को सुबह हृदयगति रुकने से निधन हो गया। जिससे उनके परिवार में शोक की लहर छा गई। नीरज वर्मा अपने पीछे पत्नी पूजा वर्मा व बच्चे अथर्व व अराध्य वर्मा को रोता बिलखता छोड़ गए। उनकी मल्लीताल स्थित बीच बाजार में सुनार की दुकान है वह सुबह दुकान में आए जिसके बाद अचानक उनकी हृदयगति रुक गई। जिस पर परिजनों द्वारा उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिनका मंगलवार को नगर समीप पाइंस स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। पत्रकार कंचन वर्मा के भाई के निधन से नगर के समस्त पत्रकारों में भी शोक की लहर की दौड़ पड़ी। जिस पर एन्यूजेआई के समस्त पत्रकारो ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया।
सुनील बोरा
संपादक