नैनीताल। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवम उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक अभियान चलाये जा रहे है। जिसमें हक हमारा भी तो है, 75 कारागार एवं बाल संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध बंदियों के लिए कार्यक्रम हैं व एंपावरमेंट ऑफ सिटीजन थ्रू लीगल अवेयरनेस एंड आउटरीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पीएलबी द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें आमजन को कानूनी अधिकारों व उनके अधिकारों की जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सीनियर सिविल जज शमा परवीन द्वारा पीएलवी की टीम गठित कर दूरस्थ क्षेत्रों में घर-घर जाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे। वहीं पीएलबी द्वारा डोर टू डोर घर घर जाकर ग्रामीण क्षेत्रों में कानूनी जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमे रामगढ़, पंगुट, सोड़, भीमताल, बेतालघाट, मझेड़ा, कोटाबाग जेसे ग्रामीण क्षेत्र सम्मिलित है। आयोजकों ने बताया कि 12 नवंबर को वृहद लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लंबित विवादों का निपटारा किया जाएगा। 13 नवंबर को कार्यक्रमों का समापन विधिवत किया जाएगा।