नैनीताल : विजय कारगिल दिवस पर शहीद मेजर राजेश अधिकारी को किया याद

Spread the love

नैनीताल। विजय कारगिल दिवस के अवसर पर नैनीताल तल्लीताल के स्थित दर्शन घर पार्क में शहीद मेजर राजेश अधिकारी को याद किया गया। इस मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान को याद किया गया।
मंगलवार को दर्शन घर पार्क में विजय कारगिल दिवस के मौके पर सुबह सवेरे एनसीसी के अधिकारियों व कैडेट्स द्वारा शहीद मेजर राजेश अधिकारी को याद किया। इस दौरान दर्शन घर पार्क में लगी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको व उनके बलिदान को याद किया। इस मौके पर पुनीत सागर अभियान के तहत एनसीसी कैडेट्स ने नैनीझील के किनारे सफाई अभियान चलाया। उन्होंने लोगों से स्वच्छता के प्रति सजग रहने की अपील की। बता दें कि 26 जुलाई 1999 में जो युद्ध हुआ था उस में मेजर राजेश अधिकारी शहीद हुए थे आज को श्रद्धांजलि दी गई 79 एनसीसी के कैडेट मौजूद रहे।

error: Content is protected !!