भवाली। भवाली भीमताल सड़क मार्ग में 16 टायरा ट्रोला फंसने से सड़क मार्ग जाम लग गया। जिससे यातायात बाधित हो गया। जिस कारण लोगो को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। सुबह 5 बजे पुल पार करते समय ट्रोला पुल में फंस गया। स्कूली बच्चे, ऑफिस व कर्मी समेत अन्य लोग जाम में फंसे रहे। लोग पहाड़ी से उतरकर अपनी जान जोखिम में डाल आर पार जाने को मजबूर रहे। विद्यालय में कई बच्चों के पेपर होने से बच्चे नीराश रहे। जिस कारण स्कूली बच्चों के पेपर भी छूट गया। भवाली भीमताल पुलिस को सूचना मिलते ही मौकेपर पहुँची। जाम खुलवाकर लोगो को शांत करवाया।
Related Posts
नैनीताल: फायर कर्मियों की तत्परता से बची वन विभाग चौकी
- admin
- January 28, 2022
- 0