नैनीताल : भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में सड़क में धंसा वाहन, बड़ा हादसा होने से टला

Spread the love

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
https://fb.watch/dWIzXtGeKh/

नैनीताल। नैनीताल में भवाली रोड में स्थित पुरानी चुंगी के समीप भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में एक टवेरा टैक्सी कार संख्या यूके04 टीए1083 भवाली से नैनीताल की ओर आते वक्त सड़क में धंस गई । गाड़ी को सड़क में धंसता देख चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी रोक उसमे सवार सभी पर्यटक सवारियों को सुरक्षित उतार दिया ।
जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त गाड़ी में पांच वयस्क और तीन बच्चे बैठे हुए थे। सूचना के बाद नैनीताल पुलिस की क्रेन वाहन टीम मौके पर पहुंची और खाई की ओर धंसी गाड़ी को बचाने का प्रयास किया। जिसमें टवेरा का एक हिस्सा सड़क में खड़े ट्रक से बांधा गया और दूसरे हिस्से को ट क्रेन से बांधकर सड़क में लाने का प्रयास किया गया और कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा खाई की ओर लटकी गाड़ी को सड़क पर लाया जा सका । इस बीच सड़क के दोनों लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को सड़क पर लाकर बमुश्किल यातायात सुचारू करवाया।

 

error: Content is protected !!