23 मई को रिलीज होगी नैनीताल के अपूर्व कार्की के निर्देशन में बनी फिल्म ””सिर्फ एक बंदा काफी है”” ! मनोज वाजपेयी निभा रहे है मुख्य भूमिका

Spread the love

नैनीताल। मनोज बाजपेयी की फिल्म ””सिर्फ एक बंदा काफी है”” आज 23 मई को ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले ही यह फिल्म अपने कथानक, मनोज बाजपेई के जबरदस्त अभिनय और फिल्म निर्माता को आसाराम बापू ट्रस्ट से नोटिस दिए जाने के चलते बेहद चर्चित हो चुकी है। खास बात यह है कि फिल्म का निर्देशन नैनीताल निवासी अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। फिल्म की कहानी एक वकील की है जिसने अकेले ही पॉक्सो अधिनियम के तहत एक नाबालिग के साथ रेप का केस लड़ा था। फिल्म को आसाराम बापू पर आधारित माना जा रहा है। ट्रेलर में ही यह साफ तौर पर कहा भी गया है कि फिल्म असल जिंदगी की घटनाओं से प्रेरित है। मेकर्स को आसाराम बापू की ओर से कानूनी नोटिस भी भेजा गया है।

बता दें कि जिस चर्चित मामले से फिल्म को जुड़ा बताया जा रहा है उसमें आसाराम बापू की तरफ से देश के दिग्गज वकीलों को फौज थी जिनमें राम जेठमलानी, राजू रामचंद्रन, सुब्रह्मण्यम स्वामी, सिद्धार्थ लूथरा, केटीएस तुलसी, सलमान खुर्शीद और यूयू ललित शामिल थे। जबकि पीड़ित की ओर से पहले मनीष व्यास और बाद में पीसी सोलंकी शामिल रहे। सोलंकी की जबरदस्त दलीलों और गहन शोध आधारित बहस के चलते ही बाद में आसाराम बापू को सजा हो सकी थी।

फिल्म के निर्माता विनोद भानुशाली सहित कमलेश भानुशाली, विशाल गुरुरानी और आसिफ शेख हैं। निर्देशन के लिए अपूर्व कार्की को स्वयं मनोज बाजपेई ने चुना था। नैनीताल निवासी अपूर्व की शिक्षा सेंट जोसेफ्स कॉलेज से हुई फिर उन्होंने नोएडा से एनीमेशन में बीएससी और पुणे से फिल्म मेकिंग में एमए किया। वे द वायरल फीवर बैनर में क्रिएटिव निर्देशक रहे उनकी निर्देशित आम आदमी फैमिली और फ्लेम्स सीरीज बहुत चर्चित रहीं। बाद में यूपीएससी के उम्मीदवारों पर निर्मित सीरीज एस्पिरेंट्स सीरीज बेहद चर्चित हुई और इसे विश्व के सर्वाधिक देखी जाने वाली वेब सीरीज में जगह मिली। मनोज बाजपेई इस सीरीज के निर्देशन से बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने ””बंदा….”” फिल्म के लिए इसके निर्देशक अपूर्व की सिफारिश की। अपूर्व के पिता गोपाल सिंह कार्की उत्तराखंड में डीएफओ रहे हैं, माता रेणु कार्की गृहिणी हैं।

 

अंकित को अपूर्व समझ कर सेल्फी लेते हैं लोग
अंकित के भाई अपूर्व कार्की यहां पंगोट के पास मोक्षम कैंपिंग रिजॉर्ट चलाते हैं जहां भारी तादाद में पर्यटक आते हैं। अंकित और अपूर्व जुड़वां भाई हैं ऐसे में जो लोग अपूर्व से उनकी सीरीज के माध्यम से परिचित हैं वे आए दिन अंकित को अपूर्व समझ सेल्फी लेने की जिद भी करते हैं।

 

 

error: Content is protected !!