नैनीताल: मल्लीताल बैंड हॉउस के समीप मार्ग में पड़ी गहरी दरार का बीते दिन सोमवार को सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता व नगरपालिका अधिशासी अधिकारी ने सयुंक्त रूप से निरिक्षण किया था। जिसपर लोगों की सुरक्षा को देखते हुए अब नगरपालिका ने बैंड हाउस के समीप धंसे हुए क्षेत्र में पूरी तरह से आवाजाही बंद कर दी हैं।
बता दे कि नगर के मल्लीताल स्थित बैंड हाउस के पास पूर्व में दरार पड़ने से दीवार का आधा हिस्सा नैनी झील में समा गया था। जिसके बाद क्षेत्र में दीवार का ट्रीटमेंट कर दीवार लगाई गई। लेकिन फिर क्षेत्र में दरारें पड़ने से क्षेत्र में खतरा बढ़ गया था। जिसको देखते हुए पालिका ने बैंड हाउस के समीप आवाजाही को पूरी तरह रोक दिया हैं। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया की बारिश के बाद झील का पानी ऊपर नीचे होते रहता है, इस क्षेत्र में काफ़ी दबाव बना रहता हैं। वहीं मार्ग के ऊपर भी काफ़ी दबाव होने से अब यह क्षेत्र धीरे धीरे नीचे धंस रहा है। बताया की दीवार का कुछ हिस्सा काफ़ी संवेदनशील बना हुआ है जो तेज बारिश होने पर धंस सकता है। इसलिए इस क्षेत्र में आवाजाही रोकना बेहद जरूरी हैं।
जिसके बाद मंगलवार को पालिका की टीम द्वारा क्षेत्र में लोगो की पूर्ण रूप से आवाजाही को बंद कर दिया है। आवाजाही रोकने के लिए बकायदा क्षेत्र में तारों से बाउंड्री बना दी गई है। ताकि कोई भी व्यक्ति क्षेत्र में आवाजाही न करे। ईओ अशोक कुमार वर्मा ने बताया की इस क्षेत्र के संवेदनशील होने से कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है, जिसपर सुरक्षा को देखते हुए मार्ग को बंद कर दिया गया है।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगरपालिका अशोक कुमार वर्मा, सहायक अभियंता डीडी सती, अपर सहायक नीरज तिवारी, पालिका सभासद भगवत रावत, कर निरिक्षक सुनील खोलिया, सूरज चौहान, चिलवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहें।