नैनीताल : राज्य में बिजली की दरों को बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर रोक लगाने के लिए अपर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Spread the love

नैनीताल। उत्तराखंड में बिजली दरों को 12.5% बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर रोक लगाने को लेकर आम आदमी पार्टी नेता हेम आर्या ने अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। गुरुवार को ज्ञापन भेजते हुए उन्होंने अवगत कराया की उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से संज्ञान में आया है की राज्य इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड द्वारा राज्य भर में बिजली दरें 12.5% बढ़ाए जाने का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है तथा इस प्रस्ताव को मंजूर करने का निवेदन भी आयोग से किया गया है ।
कहा की मौजूदा हालातो में उत्तराखंड सहित देश का हर आम आदमी बेतहाशा बढ़ चुकी महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी के दौर में किसी तरह अपने और परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पा रहा है ऐसे में यदि ऊर्जा प्रदेश होते हुए भी एक आम आदमी पर बढ़े हुए बिजली दामों का बोझ डाला जाएगा तो ये प्रदेश के लाखो मध्यम या उससे निचले वर्ग के लोगो के लिए आर्थिक रूप से कमर तोड़ने का काम करेगा ।
जिसपर उन्होंने जनहित को ध्यान में रखते हुए इस ओर उचित संज्ञान लेकर बिजली दरों में होने वाली इस वृद्धि को रोकने की मांग की हैं।

इस दौरान कंचन सुयाल, पीयूष नेगी, राहुल दरमवाल, लोकेश चंद्र जोशी, मनीष कुमार, शुभम कुमार, भुवन आर्य, शान अख्तर, आदि, योगेश कुमार, विद्या देवी व लोकेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

error: Content is protected !!