नैनीताल: अराजक तत्वों ने जंगल में लगाई आग, आबादी तक पहुचीं, मचा हड़कंप

Spread the love

नैनीताल। गर्मियां शुरू होते ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र जंगल में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। और यह आग भीषण रूप लेकर आबादी तक पहुँच गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना तल्लीताल पुलिस, वन विभाग दमकल कर्मियों को दी गई। मौके पर पहुँची टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक नैनीताल तल्लीताल स्थित त्रिमूर्ति के नीचे जंगलों में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। हवा के चलने के कारण आग ने भीषण रूप ले लिया और आबादी तक आ पहुँची जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। जिसकी सूचना तल्लीताल पुलिस, वन विभाग व दमकल कर्मियों को दी गई। सूचना पर पहुँचे चिता कॉन्स्टेबल अमित गहलोत वन विभाग व दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की सहायता से घरों की टंकियों से पानी निकालकर आग को बुझाया और बमुश्किल आग पर काबू पाया।

इधर वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि आग लगाने वाले व्यक्ति का अभी तक पता नही चल पाया है। पुलिस वन विभाग, दमकल कर्मियों व स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पालिया गया हैं।

इस दौरान वन कर्मी राजेन्द्र जोशी,फायर ब्रिगेड के कर्मचारी प्रकाश मेर, चिता कांस्टेबल अमित गहलोत, संतोष गिरी,निमेष दानु, महेश चंद्र जोशी, रोहित जोशी, नीरज जोशी आदि मौजूद रहें।

error: Content is protected !!