नैनीताल : शहर में तीन दिन के अंदर स्ट्रीट लाइट नहीं जली तो हाईकोर्ट की शरण लेंगे सभासद मनोज जगाती

Spread the love

नैनीताल। नगर में कई दिनों से स्ट्रीट लाइट न जलने से नगरवासियों को हो रहीं परेशानीयों को देखते हुए नगर के सभासद मनोज साह जगाती ने पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द ही स्ट्रीट लाइट जलाने की मांग की हैं। जगाती का कहना है की 3 दिन के भीतर शहर में स्ट्रीट लाइट नहीं जली तो उन्हें मजबूरन हाईकोर्ट की शरण लेनी पड़ेगी।

बता दे बीते कई से नगर की स्ट्रीट लाइटें बंद है जिससे नगर के कई लोग खासकर वह जो रात में ड्यूटी से घर जाते हैं। इस बीच जंगली जानवरों का खतरा बना हुआ रहता है जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए अयारपाटा के सभासद मनोज साह जगाती ने इस सम्बंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द स्ट्रीट लाइटों को जलाने की मांग की। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा हैं कि 3 दिन के अंदर शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों को नही जलाया गया तो उन्हें मजबूरन हाईकोट की शरण मे जाना पड़ेगा। जिसकी जम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी।

error: Content is protected !!