नैनीताल : उत्तर प्रदेश में आयोजित महासम्मेलन में रोटरी क्लब नैनीताल को मिला विशेष सम्मान

Spread the love

नैनीताल। हाल ही में रोटरी मंडल 3110 का महासम्मेलन वृंदावन उत्तर प्रदेश में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में रोटरी मंडल के 136 क्लब के 800 से अधिक सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
इस महासम्मेलन में रोटरी क्लब नैनीताल के द्वारा सराहनीय समाज सेवा, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान प्रदान करने की प्रशंसा की तथा पूरे मंडल में सदस्य संख्या में सर्वाधिक वृद्धि अर्जित कर 120 % से अधिक सदस्य वृद्धि कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। वही रोटरी क्लब नैनीताल में 20 नए पॉल हैरिस फ़ेलो भी इस वर्ष बनाए गए।
इस अवसर पर रोटरी क्लब नैनीताल के अध्यक्ष विक्रम स्याल को मंच पर रोटरी इंटरनेशनल के प्रतिनिधि हेमंत अरोरा और रोटरी मंडल 3110 के संगरक्षक आइएस तोमर ने पटका पहना के विशेष सम्मान किया और ये ऐलान किया कि रोटरी क्लब नैनीताल ने रोटरी मंडल में एक विशेष कीर्तिमान बनाया है, और ये क्लब अन्य सभी क्लबों के लिए एक अच्छी मिसाल बन कर उभरा है ।

error: Content is protected !!