नैनीताल: बैंकों के निजीकरण के विरोध में राष्ट्रीय बैंकों के कर्मचारियों ने किया दो दिवसीय कार्य बहिष्कार

Spread the love

नैनीताल। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ( यूएफबीयू) के नेतृत्व में बैंकों को निजीकरण करने के विरोध में राष्ट्रीय बैंक के अधिकारी व कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर है। बैंक कर्मियों ने कहा कि यदि सरकार ने निजीकरण की नीतियों को बंद नहीं किया तो वह अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चलें जाएगें। जिसके चलते गुरुवार से नैनीताल के भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों ने भी 16 व 17 दिसम्बर को दो दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया हैं। कर्मचारियों ने मल्लीताल स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में एकत्र होकर आंदोलन किया।

इस दौरान बैंक यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण साह ने बताया कि बैंकों को निजीकरण न करने के सम्बंध में यूएफबीयू ने सरकार से अपील भी की थी लेकिन सरकार द्वारा इस बात को अनसुना कर दिया गया। जिस पर कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि सरकार के बैंकों को निजीकरण के विरोध में संसद में एक बिल पेश किया जाएगा यदि संसद में इस बिल को पारित नही किया गया तो बैंक कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चलें जाएंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।

इस दौरान तल्लीताल एसबीआई सचिव गोकुल चन्द्रा, शिखर साह, विनय टम्टा, रजत साह, प्रेम पांडे, किरण बिष्ट, राधा खनके, पुष्कर तोमर, पीयूष पांडे आदि मौजूद रहें

error: Content is protected !!