नैनीताल: अवैध कब्जे धारकों से कोर्ट के आदेश के बाद मकान को पुलिस ने खाली करवाकर मकान मालिक को सौंपा

Spread the love

नैनीताल। नगर की तल्लीताल क्षेत्र में पुलिस ने सिविल जज सविता चमोली के आदेश पर अवैध कब्जा धारकों से मकान को खाली करवाकर पुलिस की मदद से वास्तविक मालिक को सौंप दिया गया है।

बता दें कि जू रोड कैंट स्थित रोजमाउंट भवन पर भारत के राजदूत रह चुके संतोष खरे द्वारा राजन विनायक के घर पर अवैध कब्जा किया गया था। जिसको सिविल जज सविता चमोली के आदेश पर वास्तविक मालिक राजन विनायक को सौंप दिया गया हैं। घर के असली मालिक वर्तमान में पॉपुलर कंपाउंड मल्लीताल में रहते है। राजन नायक ने अपने घर को क़ब्जेधारको से छुड़ाने के लिए 20017 में सिविल कोर्ट में वाद दायर की थी। जिसके बाद कोर्ट में मामले में संज्ञान लेते हुए 3 मार्च 2022 को राजन विनायक के पक्ष में फैसला सुनाते हुए घर खाली कराने के लिए अधिवक्ता राजेश त्रिपाठी को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया था। जिसके बाद कोर्ट निर्देश पर कमिश्नर राजेश त्रिपाठी ने तल्लीताल चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा की मदद से जू रोड स्थित कब्जेधारकों से घर के सामान की सूची बनाकर घर का सारा सामान घर के बाहर रखकर उसके वास्तविक मालिक के केयर टेकर को घर सौंप दिया है।

error: Content is protected !!