नैनीताल: तल्लीताल पुलिस ने चलाया नशा मुक्ति अभियान, नशेड़ियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल तल्लीताल पुलिस द्वारा इन दिनों नशे के विरुद्ध 10 दिवसीय नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस द्वारा नशा करते पाए जा रहें लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रहीं है।

रविवार को तल्लीताल पुलिस द्वारा हल्द्वानी रोड पर हनुमान गढ़ी, चील चक्कर बैंड, ठण्डी सड़क, भवाली रोड पर अभियान चलाया जा रहा था तभी इस दौरान दो लोग नशा करते पाए गए जिस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत चलानी कार्रवाई की और सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

वहीं पुलिस द्वारा क्षेत्र में ऑपरेशन रेड व ऑपरेशन गोल्ड अभियान भी चलाया गया। इस दौरान सभी ज्वेलरी की दुकाने व कबाड़ियों की दुकानों की चेकिंग की गई और कबाड़ियों को अपनी दुकान में एक रजिस्टर बनाने व खरीदे हुए कबाड़ का विवरण रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए। वही कई नाव चालक नैनीझील में कई लोगों को बिना लाइफ जैकेट के नौकायान करा रहें थे। जिस पर पुलिस द्वारा 81 पुलिस एक्ट पर पांच लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।

इस दौरान थानाध्यक्ष रोहिताश सिंह सागर के, एसआई दीपक बिष्ट , एसआई त्रिवेणी जोशी, चीता पुलिस के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा, कांस्टेबल राजेश व कांस्टेबल सुरेंद्र धामी आदि मौजूद रहें।

error: Content is protected !!