नैनीताल में व्यापारियों ने साप्ताहिक बंदी को लेकर दर्ज की आपत्ति

Spread the love

नैनीताल। नगर में लगातार बढते कोरोना के खतरे को देखते हुए एसडीएम प्रतीक जैन ने नगर के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान एसडीएम द्वारा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से साप्ताहिक बंदी पर विचार-विमर्श किया गया साथ ही व्यापार मण्डल से साप्ताहिक बंदी किये जाने के संबंध में सुझाव लिए गए। इस दौरान व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा साप्ताहिक बंदी किये जाने पर आपत्ति दर्ज की गई।

इस दौरान व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में नैनीताल में अत्यधिक ठंड होने के चलते बाजार एवं अन्य पर्यटन स्थल जहाँ पर पर्यटको की भीड़ रहती थी ऐसे स्थलों पर भीड़ भी कम है। वहीं अत्यधिक ठण्ड की वजह से स्थानीय निवासी भी अपने-अपने घरों से बेवजह बाहर नहीं आ रहे है। कहा कि शासन द्वारा नाईट कर्फ्यू भी पूर्व से ही लागू किया गया है, जिसका सभी व्यापारियों द्वारा पूरी तरह से पालन भी किया जा रहा है।

जिस पर उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन द्वारा पदाधिकारियों, व्यापारियों को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए अपनी – अपनी दुकानों पर आने वाले ग्राहकों व दुकान में कार्यरत स्टाफ को सैनेटाईजेशन , सोशल डिस्टैंसिंग एवं मास्क का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया , साथ ही एसडीएम ने कहा कि सभी व्यापारियों व स्टाफ में सम्मिलित कार्मिक, स्टाफ को कोविड वैक्सीन डोज लगी हों और किसी भी कर्मचारी में कोविड के लक्षण हो तो उसकी कोविड जांच अवश्य करवाएं और नेगेटिव रिपोर्ट होने के बाद ही कर्मचारी कार्य पर जाए। वहीं एसडीएम ने कहा कि यदि तहसील क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है तो इस स्थिति में साप्ताहिक बंदी लगाई जाएगी।

error: Content is protected !!