नैनीताल : ज़िलें के सभी ब्लॉकों में किया जाएगा स्वास्थ्य मेले का आयोजन, मिलेंगी यह सुविधाएं

Spread the love

नैनीताल– चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की विभागीय समीक्षा बैठक का सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी की अध्यक्षता में नैनीताल क्लब में आयोजन किया गया।
जिसमें प्रतिरक्षण , अंधता, लेप्रोशी, मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ, गैर संचारी रोग, संचारी रोग, आरसीएच /एम.आई.एस पोर्टल, टी.बी, मलेरिया, आर.बी.एस.के/आर.के.एस.के की समीक्षा की गई।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की नैनीताल जिले के हर ब्लॉक में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमे, स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। साथ ही मेले में आये सभी लोगो की शुगर जांच, ब्लेड प्रेशर जांच भी होगी । वहीं कॉउंसलिंग के साथ ही परिवार कल्याण समाग्री का वितरण, स्वास्थ्य शिक्षा , के साथ साथ अन्य विभागों द्वारा भी मेले पर अपने स्टाल लगा कर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी ।
जिसके तहत 18 अप्रैल को हल्द्वानी ब्लाक के लालकुआ, 19 अप्रैल को भीमताल के रामलीला ग्राउंड में, 19 अप्रैल को रामनगर में पीएचसी पिरूमदारा, 21 अप्रैल को ओखलकांडा के ब्लाक कैम्प में, 22 अप्रैल को धारी के जनमिलन केन्द्र धारी में, 22 अप्रैल को रामगढ़ में ब्लाक आफिस तल्ला रामगढ़, 22 अप्रैल को कोटाबाग के सीएचसी में आयोजित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य मेले को सफल आयोजन के लिये सभी ब्लाक प्रभारी चिकित्सा अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा की अधिक से अधिक लोगो को स्वास्थ्य मेले का फायदा हो इसके लिये समय पर व्यापक प्रचार कराया जाए, आशाओं के माध्यम से घर घर तक मेले के सम्बंध में जानकारी उपलब्ध कराये व मेले के आयोजन हेतु सभी तैयारी समय पर पूरी की जाए।

इस दौरान बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. तरुण कुमार टम्टा,डॉ. जगदीश जोशी, डॉ. रस्मी पंत, डॉ. अनुपमा ह्यांकी, डॉ. उषा जंगपांगी, डॉ.राजेश ,डॉ. अनुराधा ह्यांकी, डॉ.नवीन तिवारी, व समस्त ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति से मदन महेरा, पंकज तिवारी, दीवान बिष्ट, सरयू नंदन जोशी, हेम जलाल, बसंत गोस्वामी, दीपक कांडपाल, नंदन कांडपाल , सपना जोशी , आरके रस्तोगी मौजूद रहें।

error: Content is protected !!