नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल स्थित पंत पार्क क्षेत्र में फड़ लगाने को लेकर अवैध फड़ संचालकों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ता देख पर्यटकों में अफरा तफरी मच गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने बमुश्किल दोनों पक्षों को शांत करवाया।
रविवार को पंत पार्क क्षेत्र में फड़ लगाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ता गया और मामला हाथापाई तक पहुँच गया। इस दौरान वीकेंड पर नैनीताल पहुँचे पर्यटकों के बीच अफरा तफरी मच गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गई और मामले को शांत करवाने की काफी कोशिश की लेकिन मामला बढ़ता गया। जिस पर पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत करवाया।
एसआई हरीश सिंह ने बताया कि किसी पक्ष द्वारा कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया है ।