नैनीताल के इस क्षेत्र में फिर पहुँचा हाथियों का झुंड, जमकर मचाया उत्पात, ग्रामीणों ने क्षेत्र में वन विभाग से गश्त की मांग की

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र देवीधुरा गांव में जंगली हाथियों ने ग्रामीणों की फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। शनिवार को करीब दर्जन भर हाथी मैदानी क्षेत्र से देवीधुरा के पहाड़ी क्षेत्र में घुस गए थे। जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है ,वहीं हाथियों ने कई घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। गांव में हाथी घुसने के बाद वन विभाग की टीम के द्वारा हाथियों को गांव से बाहर जंगल की ओर भगा दिया गया था लेकिन एक बार फिर सोमवार को हाथियों का झुंड वापस देवीधुरा जमीरा समेत आसपास के गांव में घुस गया और हाथियों के झुंड ने ग्रामीणों की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया।

जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को दोबारा सूचना दे दी है। वन क्षेत्राधिकारी बीएस मेहता ने बताया कि विभाग की टीम ने रविवार को हाथियों को जंगलों तक भगा दिया है। जिसके बाद रविवार रात व सोमवार दिन में क्षेत्र में गश्त की गई है। हाथियों की गतिविधि पर वन विभाग के द्वारा नजर रखी जा रही है।

error: Content is protected !!