नैनीताल। मौसम विभाग के जारी हाई अलर्ट के बाद से नैनीताल में बीते 3 व 4 फरवरी रिकॉर्ड तोड़ बर्फ़बारी हुई जिससे जनजीवन तो प्रभावित हुआ साथ ही कई मोटरमार्ग भी बंद हो गए जिससे लोगों को काफ़ी फजीहत झेलनी पड़ी। वहीं नैनीताल आने वाले पर्यटकों को कालाढूंगी व काठगोदाम से नैनीताल में प्रवेश नहीं मिल सका। साथ ही भवाली नैनीताल रोड पर भी बर्फ की मोटी परत जमने से यातायात पूरी तरह से ठप रहा।
वहीं शनिवार को अल्मोड़ा से बारात लेकर नैनीताल आ रहे दूल्हे दीपक की कार नैनीताल पाइंस के समीप बर्फ के कारण फस गई। जहाँ पर करीब आधे घण्टे के इंतजार के बाद भी कार नही निकली तो दूल्हा व बराती पाइंस से करीब पांच किलोमीटर पैदल चलकर नैनीताल के तल्लीताल स्थित धर्मशाला पहुँचे , और शादी रचाई।