नैनीताल : सभासद मनोज साह जगाती ने कुमाऊं आयुक्त से शेरवानी मार्ग पर लापरवाही से कार्य करने पर सम्बंधित ठेकेदार व विभाग पर कार्रवाई करने की मांग की

Spread the love

नैनीताल। नगर के आयारपाटा क्षेत्र के नगरपालिका सभासद मनोज साह जगाती ने कुमाऊं आयुक्त को नगर के मल्लीताल स्थित शेरवानी मार्ग निर्माण में घटिया डामरीकरण के कारण हो रही दुर्घटनाओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

शुक्रवार को सभासद ने कुमाऊं आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बीते कुछ महा पूर्व मल्लीताल स्थित शेरवानी क्षेत्र में साई बाबा मन्दिर से कूर्माचल बैंक के पास तक डामरीकरण व सड़क मरम्मत का कार्य हुआ था, लेकिन कुछ समय बाद ही इस मार्ग पर जगह – जगह डामर से बजरी निकलनी शुरु हो गयी है। जिस कारण सड़क में आये दिन दोपहिया वाहन फिसल रहे हैं व पैदल चलने वाले लोग भी चोटिल हो रहे हैं। जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सभासद ने कहा कि मार्ग के निर्माण में सम्बंधित ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया गया हैं। जिस कारण आये दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही हैं।

जिसपर सभासद ने कुमाऊं आयुक्त से अपील करते हुए कहा की शेरवानी मार्ग पर लापरवाही से कार्य करने वाले सम्बंधित ठेकेदार व विभाग पर उचित कार्यवाही की जाए।

error: Content is protected !!