नैनीताल। बुलंदशहर से बीते 18 अक्टूबर मंगलवार को घूमने के लिए नैनीताल पहुंचे पर्यटक दंपति अपना पर्स लोअर माल रोड पर स्थित सेल्फी प्वाइंट लाइब्रेरी के पास छोड़ कर चले गए। इस दौरान तल्लीताल थाने में तैनात चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा राउंड पर थे तो उनके द्वारा वहां पर रखा पर्स देख उसे उठाकर चौकी पर लेकर आए और सावधानीपूर्वक पर्स की जांच की। और पर्यटक दम्पत्ति को मोबाइल नंबर पर सूचना देकर चौकी बुलाया गया। पर्यटक दंपति चौकी पर पहुंचे यहां पर चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने उनका पर्स वापस दिया। पर्यटक दंपति गौरव शर्मा ने उत्तराखंड की मित्र पुलिस और चीता मोबाइल के कॉन्स्टेबल शिवराज राणा का आभार व्यक्त किया और उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की। जानकारी के मुताबिक पर्स में लगभग 80 हजार रुपए का सोने का मंगलसूत्र और लगभग 8 हजार रुपए थे।
सुनील बोरा
संपादक