नैनीताल। पर्वतारोहण क्लब द्वारा नंदाखाट शिखर ,(6611मीटर) के प्रथम सफल आरोहण 1972 की स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया .इस अवसर पर पर्वतारोहण व अन्य गतिविधियों से जुड़े अनेक व्यक्ति मौजूद थे कार्यक्रम कुमाऊं विश्वविद्यालय के हर्मिटेज स्थित एचआरडी सेंटर में किया गया ।
स्मरण रहे कि नंदाखाट एक दुर्गम शिखर माना जाता था और 1972 से पूर्व इसके लिए गए कई अभियान असफल रहे थे और कुछ अभियान दल के सदस्यों की मृत्यु भी हुई थी लेकिन नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के युवा सदस्यों द्वारा इस चोटी का आरोहण सीमित साधनों के बावजूद सफलता पूर्वक किया गया।
इस अभियान के तहत दल केजो सदस्य नंदाखाट शिखर तक पहुंचे उनमें अभियान के लीडर गिरीश साह ,डिप्टी लीडर अनूप साह ,भुवन चंद्र नैनवाल,स्वामी सुंदरानंद, रतन सिंह व कौसर नजर खान थे। सहयोगी दल (सपोर्ट टीम)के सदस्य चंद्र लाल साह , जगदीश बिष्ट, दीप साह,अरुण साह,निर्मल साह थे।
इस सफलता को बेहद उल्लेखनीय मानी गई क्योंकि यह एक दुर्गम चोटी थी और क्लब के संसाधन सीमित थे ।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री चंद्र प्रभा ऐतवाल थी जो भारत की जानी मानी पर्वतारोही हैं और जिनके द्वारा आरोहित चोटियों में नंदा देवी, त्रिशूल, अन्नपूर्णा, कंचनजंगा ,जैनोली, सतोपंथ , केडारडोम समेत अनेकानेक चोटियां प्रमुख हैं वे भारत के पहले महिला एवरेस्ट अभियान दल की सदस्य रही थी उन्हें अर्जुन पुरस्कार , तेनजिंग नोर्गे पुरस्कार व पद्मश्री समेत अनेक सम्मानों से नवाजी जा चुकी हैं।लेकिन उससे भी उल्लेखनीय बात ये हैं कि वे भारत की प्रारंभिक महिला पर्वतारोहियों में शुमारी जाती हैं उनके नेतृत्व में अनेक पर्वतारोहियों ने अपना कैरियर शुरू किया है ।
स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में नंदा खाट आरोही दल के 3 सदस्य अनूप साह,भुवन चंद्र नैनवाल व कौसर नजर खान व सहयोगी दल के सदस्य दीप साह व अरुण साह उपस्थित थे ,कार्यक्रम में युवा महिला पर्वतारोही टूसी अनित साह जो एवरेस्ट , कंचनजंगा , थलाई सागर समेत 22चोटियों का आरोहण कर चुकीं हैं मौजूद रही
साथ ही एवरेस्टर मनोज जोशी व एवरेस्ट अभियान में शामिल अनित साह ,दीपक बिष्ट ,मनोज रावत को भी सम्मानित किया गया ,
इसी वर्ष 2022 में नैनीताल पर्वतारोहण क्लब द्वारा नंदखाट अभियान की स्वर्ण जयंती वर्ष में बलजूरी शिखर पर एक अभियान भेजा गया जिसका नेतृत्व अनित साह ने किया जो सफल रहा इसके सदस्यों को भी सम्मनित किया गया साथ ही नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के 1990 के मैकटोली शिखर अभियान के सदस्य दीपक बिष्ट और आनंद जोशी को भीनिस अवसर पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पद्मश्री शेखर पाठक ,प्रो उमा भट्ट, प्रशासनिक अकादमी के महा निदेशक बीपी पांडे, एडिशनल कमिश्नर प्रकाश चंद्र ,कुर्मांचल बैंक के अध्यक्ष विनय साह,पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल ,समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति व भारतीय शहीद सैनिक स्कूल, सीआरएसटी इंटर कॉलेज,बालिका विद्या मंदिर के स्कूली बच्चों के दलों समेत अनेक व्यक्ति मौजूद रहे
कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पांडे ने किया ।