नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में अपनी अपकमिंग फिल्म द लेडी किलर की शूटिंग के लिए बॉलीवुड स्टार भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर पहुंच चुके हैं। सोमवार शाम फॉर्चून गाड़ी से भूमि और अर्जुन मनु महारानी होटल पहुंचे। यहां उनके वर्क आउट के लिए होटल स्टाफ ने खास अलग से जिम तैयार किया है। मंगलवार से उनकी फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है, जो 40 दिन तक चलेगी।
मालूम हो कि निर्देशक अजय बहल की आगामी फिल्म द लेडी किलर की शूटिंग चल रही है। नैनीताल में इसके लिए अलग-अलग लोकेशन को चुना गया है। वहीं इससे पहले मनाली में फिल्म के कई दृश्य शूट किए जा चुके हैं। सोमवार को नैनीताल के मनु महारानी होटल में शाम 7 बजे ब्लू कलर के स्वैट शर्ट और ब्लैक जींस में पहुंचे अर्जुन का स्वागत होटल स्टाफ ने किया। वहीं भूमि लाइट ब्लू कलर के पैंट और अपर में थीं। उन्होंने पिंक कलर का स्टाइलिश साइड बैग कैरी किया हुआ था। मनु महारानी होटल के जीएम नरेश गुप्ता ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। नरेश ने बताया कि डिमांड पर अर्जुन और भूमि के लिए अलग से होटल का एक कमरा खाली कर जिम बनाया गया है। जहां वो दोनों अलग से वर्क आउट कर सकें।
सुनील बोरा
संपादक