नैनीताल: पीएम मोदी के कार्यक्रम में बीडी पांडे अस्पताल को स्वास्थ्य सम्बंधी जिम्मेदारी सौंपते हुए अस्पताल के पीएमएस डॉ.धामी को बनाया नोडल अधिकारी

Spread the love

नैनीताल। 30 दिसंबर यानी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हल्द्वानी कार्यक्रम में नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल को स्वास्थ्य संबंधी जिम्मेदारियां सौंपते हुए अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथ जोशी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्द्वानी में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए 30 दिसंबर को पहुँच रहें है। जिसमें राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वास्थ्य संबंधी जिम्मेदारियां नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी को सौंपी गई है। जिसके चलते अस्पताल के पीएमएस डॉ. के एस धामी को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया है।वही हल्द्वानी बेस अस्पताल के डॉ. पवन द्विवेदी को सह नोडल अधिकारी बनाया गया है। बता दें कि 30 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हल्द्वानी दौरे पर कार्यक्रम को संबोधन करने के लिए पहुंच रहे हैं।अस्पताल के पीएसएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य व्यवस्था को देखने के लिए बीडी पांडे अस्पताल से एक टीम बनाई गई है साथ ही स्वास्थ्य उपकरणों से लैस एंबुलेंस को बीडी पांडे अस्पताल से हल्द्वानी पीएम के कार्यक्रम में भेजा जा रहा है। 

error: Content is protected !!