रामनगरः कोतवाली में क्रशर कारोबारी से मारपीट का मामला डीजीपी तक पहुंचा! दारोगा को सस्पेंड करने के निर्देश, हल्द्वानी सीओ को सौंपी गई जांच

Spread the love

रामनगर। रिसॉर्ट व क्रशर कारोबारी से कोतवाली में हुई मारपीट का मामला डीजीपी तक पहुंच चुका है। इस मामले में दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं मामले की जांच हल्‍‍द्वानी सीओ को सौंपी गई है। जानकारी के अनुसार रामनगर के मोहल्ला बंबाघेर निवासी व रिसॉर्ट एवं क्रशर मालिक ऋषि सचदेवा गुरुवार देर रात अपने दोस्त की तहरीर लेकर पहुंचे थे। कोतवाली पहुंचने पर दारोगा नीरज चौहान ने कारोबारी सचदेवा को कोतवाल अरुण सैनी के कक्ष में जाने से रोक दिया। इस दौरान उनके बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस बीच दारोगा ने कारोबारी का गिरेबां पकड़कर सचदेवा के साथ हाथापाई की। घटना से आक्रोशित अन्य कारोबारी रात में कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने दारोगा पर कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार को भी क्रशर व रिसॉर्ट कारोबारी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने कोतवाल अरुण सैनी का घेराव करते हुए घटना को लेकर आक्रोश जताया। उधर, उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार को कारोबारी के साथ दारोगा द्वारा मारपीट करने की तहरीर उनके व्हाट्सअप में मिली। डीजीपी की ओर से एसएसपी नैनीताल को शुक्रवार को आरोपित दारोगा नीरज चौहान को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। एसएसपी नैनीताल ने तत्काल दारोगा को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया। कोतवाल अरुण सैनी ने दारोगा को सस्पेंड करने की पुष्टि की है। सस्पेंड की कार्रवाई पर कारोबारी शांत हुए।

error: Content is protected !!