नैनीताल: एनसीसी के पांच दिवसीय डे कैंप में कैडेट्स को सेना में जुड़ने के लिए किया प्रेरित

Spread the love

भवाली: गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज भवाली में पांच दिवसीय दैनिक कैंप का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सीमा बर्गली ने कमान अधिकारी कर्नल अजय सिंह तथा नैनीताल एनसीसी बटालियन को धन्यवाद देते हुए छात्रों को संबोधित किया तथा शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित कुमार के नेतृत्व में ड्रिल परेड प्रस्तुत की गई। एनसीसी कैडेट छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य व समूह गीत प्रस्तुत किये। इस अवसर पर मेजर कैलाश चंद्र लोहनी ने छात्रों को बधाई देते हुए एनसीसी के महत्व बताए। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए तृत्तीय अधिकारी भगत सिंह नेगी ने सेना के शौर्य-सम्मान और बहादुरी के अनेक वृतांत प्रस्तुत किए तथा एनसीसी कैडेटों को सेना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर छात्रों को उनके उत्कृष्ट क्रियाओं के लिए पुरस्कार दिए गए वह प्रमाण पत्र वितरित किए गए। बेस्ट कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित कुमार तथा राहुल रोहित कुमार रहे। वहीं उत्कृष्ट कार्यो के लिए अवनी आर्य को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर सूबेदार लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने पांच दिवसीय कैंप के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया तथा कैडेटों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की सफल समाप्ति पर एनसीसी गीत व 79 बटालियन की जय के नारों का उद्घोष किया गया और कैडेटों को मिष्ठान वितरित किया गया।

इस अवसर पर प्रवक्ता शिवेंद्र सिंह नेगी ने भी अपने विचार रखें तथा कौशल किशोर, दीपचंद्र शयालाकोटी, रामपाल सिंह यादव, देवेश पनेरु, प्रहलाद लाल, सुप्रिया, मीनाक्षी जोशी, गोपालराम व सूबेदार लक्ष्मण सिंह एवं हवलदार नरेंद्र चंद्र उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!