नैनीताल। आयारपाटा क्षेत्र के सभासद मनोज साह जगाती ने अपने वार्ड में व्याप्त विभिन्न समस्याओं का जल्द समाधान न होने के चलते आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार को लेकर चुनाव आयुक्त को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में सभासद मनोज जगाती ने बताया कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव का अयारपाटा क्षेत्रवासी बहिष्कार भी कर सकतें है। बताया की क्षेत्र में सड़कों पर जगह जगह गड्ढे बने हुए है। जो कि एक बड़े हादसे को दावत दे रहें है उस सम्बन्ध में कई बार पीडब्ल्यू व नगर पालिका को अवगत भी कराया गया। अयारपाटा क्षेत्र में पानी की बहुत बड़ी समस्या है। वहीं क्षेत्र के सीवर लाइन के सभी चेंबर टूट गए है। जगह जगह सीवर बहता रहता है। साथ ही जगह जगह बिजली के तार भी झूल रहें है। बताया कि सभी समस्याओं के सम्बंध में सम्बंधित विभाग के विभगाधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन किसी भी समस्या का अब तक कोई समाधान नही हो पाया है। जिस पर अयारपाटा क्षेत्रवासी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार भी कर सकतें हैं। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
सुनील बोरा
संपादक