नैनीताल : बीडी पांडे अस्पताल में टेक्नीशियन की नियुक्ति के बाद शुरू हुई सीटी स्कैन की सुविधा

Spread the love

नैनीताल।  शहर के बीडी पांडे अस्पताल में मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा मिलने मिलनी शुरू हो गयी है। मंगलवार से बीडी पांडे अस्पताल में टेक्नीशियन की नियुक्ति के बाद सुविधा सुचारू कर दी गई है।

गौरतलब हो कि बीते मार्च माह से ही अस्पताल में डॉक्टर फॉर यू संस्था द्वारा सीटी स्कैन मशीन मरीजों की और सुविधाओं को लेकर स्थापित कर दी गई थी लेकिन अस्पताल में मशीन स्थापित होने के बाद भी टेक्नीशियन के अभाव में स्कैन मशीन की सुविधा मरीजों को नहीं मिल पाई। जिसके बाद लगातार अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टर फॉर यू संस्था द्वारा स्कैन मशीन के लिए टेक्नीशियन के रिक्त पद को भरने की कोशिश कर रहे थे। 8 माह बाद बीडी पांडे अस्पताल में टेक्नीशियन की नियुक्ति कर दी है, मंगलवार से मशीन शुरू कर दी गई है। वही अब अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को इसकी बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

अस्पताल के पीएमएस डॉक्टर एलएमएस रावत ने बताया कि टेक्नीशियन व प्रशिक्षित स्टाफ न होने के चलते अभी तक मरीजों को इसकि सुविधा नहीं मिल पा रही थी वही अब अस्पताल पहुंचने वाले दौरे के मरीज,फेफड़ों,लिवर आदि की समस्या लेकर पहुचने वालो मरीजों को बीड़ी पांडे अस्पताल में ही बेहतर सुविधा मिल सकेगी। कहा कि यह सुविधा अभी केलव राजकीय दरों से ही शुल्क लिया जाएगा कहा कि बीपीएल कार्ड धारकों के लिए सीटी स्कैन की सुविधा उचित सरकारी दामों में दी जा रही है।

इस दौरान सीटी स्कैन डॉक्टर आरके वर्मा डॉ वीके पुनेरा टेक्नीशियन मृदुल कुमार, चीफ फार्मेसिस्ट डॉ एलपी ढोंढियाल, आदि स्टाफ मौजूद रहे।

error: Content is protected !!