नैनीताल: कोविड के प्रति सवेंदनशील है राज्य सरकार :- मुख्य सचिव एसएस संधू

Spread the love

नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू बुधवार को नैनीताल पहुँचे। जहां पर उन्होंने एटीआई में अधिकारियों संग बैठक कर महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। जिसके बाद उन्होंने तल्लीताल स्थित बलियानाला क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द बलियानाला क्षेत्र का ट्रीटमेंट कार्यो को शुरू करने के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान एसएस संधू ने पत्रकारो से रुबरु होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 30 दिसम्बर को प्रस्तावित दौरे को लेकर वह कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुँचे थे जहां पर पीएम के आने की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो भी घोषणाएं जारी हुई है उसमें वित्तीय प्रावधान है और जियो जारी हो रहे और साथ ही उनमें कार्य भी हो रहें है। कहा कि आचार संहिता के दौरान भी कार्यों को रोका नहीं जाएगा। एसएस संधू ने कहा कि चुनाव को लेकर राज्य पूरी तरह तैयार हैं।वहीं इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ बैठक की गई जिसमें चुनाव के विभिन्न बिंदुओं पर विचार विर्मश किया गया। उन्होंने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर भी सरकार सवेंदनशील है और संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठा रही हैं।

error: Content is protected !!