नैनीताल : बेतरतीब खड़े वाहनों पर लगेगा अंकुश, नैनीताल पुलिस एक्शन मोड पर

Spread the love

नैनीताल। मैदानी क्षेत्रों में हो रही गर्मी से राहत पाने और कोरोना के मामलो में गिरावट आने के बाद पर्यटन नगरी नैनीताल में पर्यटकों की तादाद में काफी इजाफा हुआ हैं। जिससे पर्यटन कारोबारी काफी खुश हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर पर्यटकों की बढ़ी संख्या के चलते शहर की यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित हुई हैं। दरअसल नैनीताल आने वाले पर्यटक अपनी मनमानी दिखाते हुए सड़क किनारे ही वाहन पार्क कर दे रहें हैं। जिनके खिलाफ अब कार्रवाई करने के लिए नैनीताल पुलिस एक्शन में आ गई है और सड़क किनारे वाहन खड़े करने वाले लोगों के खिलाफ ताबड़तोड़ चालानी कार्रवाई कर रही हैं। जिसके तहत अब तक नैनीताल पुलिस बीते दो दिनों से अब तक 50 से अधिक वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी हैं।
तल्लीताल थाने के एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया सड़क किनारे वाहन खड़ा कर यातायात व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न करने वाले 20 से अधिक लोगो के खिलाफ बीते दो दिन में कार्रवाई की गई है।
वहीं मल्लीताल कोतवाली में तैनात एसएसआई जगबीर सिंह ने बताया कि बीते दो दिनों में मल्लीताल क्षेत्र में सड़क किनारे वाहन खड़ा कर यातायात व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न करने वाले 40 लोगों के खिलाफ बीते दो दिन में कार्रवाई की गई हैं।

error: Content is protected !!