नैनीताल : अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे दुकान में घुसा, मची अफरा तफरी

Spread the love

भवाली– नगर की रानीखेत रोड में एक डम्पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दुकान में जा घुसा। हादसे में डंपर और दुकान दोनों ही क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई, और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात एक डंपर संख्या यूके 04 सीबी 7765 एकाएक अनियंत्रित होकर रानीखेत रोड में स्थित एक दुकान में जा घुसा। जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया।
आस पास मौजूद लोगो ने बताया की जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त डंपर चालक डंपर खड़ा करके पास ही मौजूद एटीएम से रूपए निकालने गया था, जबकि परिचालक डंपर में ही था। तभी एकाएक डंपर तेजी से ढलान की ओर बढ़ने लगा और देखते ही देखते सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसा। जिससे डंपर और दुकान दोनों की क्षतिग्रस्त हो गए।
गनीमत रही की इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
भवाली कोतवाल संजय गर्ब्याल ने बताया की डंपर हल्द्वानी से खैरना की ओर जा रहा था। साथ ही बताया की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ हैं।

error: Content is protected !!