नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र निवासी एक कारोबारी ने अपने नौकर व अपने सगे भाई पर उसे जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को ज्ञापन सौप कर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देशन पर कोतवाली पुलिस प्रकरण की तफ्तीश में जुट गई है।
नगर के मल्लीताल क्षेत्र निवासी शकील ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उसके घर में पूर्व में काम करने वाला नौकर व उसका भाई उसको जान से मारने की साजिश रच रहे है। उसने बताया कि वह बीते तीन दिसम्बर को एक केस के मामले में कोर्ट गया था। जहाँ पर उसके सगे भाई व नौकर ने उसके साथ अभद्रता कर गाली गलौज शुरू कर दी। और उसको जान से मारने की धमकी देने लगे।
कोतवाल डीवी सोलंकी ने बताया कि प्रकरण की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है।