नैनीताल: यदि आप घूमना चाहते है डायनोसोर पार्क तो चलें आइए नैनीताल

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल शहर काफी जगह घूमने और मनमोहक नजारों को देखने के लिए पर्यटकों को लुभाता आया है। अब नैनीताल के इन सभी घूमने और मौज मस्ती करने वाली जगहों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है जो है डायनोसौर पार्क। देश विदेशों से नैनीताल आने वाले पर्यटक नैनीताल के ऊंचे क्षेत्र स्नो व्यू प्वाइंट पर जाते है और वहां से सुंदर नजारे भी देखते हैं साथ ही ऊंची पहाड़ियों को अपने कैमरे में कैद करते है। लेकिन अब इन नजारों को देखने के साथ ही नैनीताल में मौजूद डायनोसौर पार्क में भी घूम सकते हैं।

यह पार्क कुमाऊं मंडल विकास निगम ने पीपीपी मोड यानि पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर इसे एक निजी कंपनी ‘ऑलटरव्यू’ के साथ शुरू किया है। गौर करने वाली बात यह है कि यह पार्क नैनीताल का पहला डायनोसौर पार्क है जहां डायनोसौर के मॉडल काफी रियलिस्टिक दिखते हैं। कुछ डायनोसौर अपनी पलके झपकाते दिखाई देते हैं तो कुछ अपने हाथ पैर और पेट हिलाते हुए। इस पार्क में एक लाइव डायनोसौर टाइप मॉडल भी देखने को मिलेगा जो काफी इंट्रेक्टिव है और लोगों के पास जाकर रियेक्ट भी करता है। यह पर्यटकों के लिए पूरी तरह खुल गया है। पर्यटक इस जगह पर आकर काफी खुश और मजे करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं

पार्क के डिप्टी मैनेजर पारुल गुप्ता का कहना है कि स्नो व्यू पॉइंट पर भले ही घूमने की अच्छी जगह है लेकिन बच्चों के पॉइंट ऑफ़ व्यू से यहां कोई एंटरटेनमेंट फैक्टर नहीं था। तो इसलिए इस जगह पर एक इंट्रेक्टिव डायनोसौर बनाया गया है जिससे यहां आ रहे पर्यटकों के लिए एक अच्छा एंटरटेनमेंट हो पाए।

इस पार्क तक पहुंचने के लिए टैक्सी बाइक या कार का सहारा लिया जा सकता है। लेकिन यहां का मेन अट्रैक्शन है रोपवे।रोपवे से भी इस पार्क तक पहुंचा जा सकता है।

error: Content is protected !!